Virat Kohli Net Worth: विराट कोहली, वो खिलाड़ी जो न सिर्फ क्रिकेट में नंबर-1 नजर आता है बल्कि सबसे अमीर भारतीय प्लेयर्स में कई दिनों तक टॉप पर रहा. बात फॉलोअर्स की आए तो भी विराट का झंडा सबसे ऊपर नजर आता है. लेकिन भारतीय दिग्गज अजय जडेजा ने उन्हें एक झटके में पछाड़ दिया.

Ajay Jadeja and Virat Kohli net worth: विराट कोहली, वो खिलाड़ी जो न सिर्फ क्रिकेट में नंबर-1 नजर आता है बल्कि सबसे अमीर भारतीय प्लेयर्स में कई दिनों तक टॉप पर रहा. बात फॉलोअर्स की आए तो भी विराट का झंडा सबसे ऊपर नजर आता है. लेकिन भारतीय दिग्गज अजय जडेजा ने उन्हें एक झटके में पछाड़ दिया. रातों-रात अजय जडेजा की किस्मत ऐसे चमकी कि वह अरबपति बन गए. उनकी नेटवर्थ देख हर कोई हैरान है. आईए जानते हैं कि आखिर कैसे अजय जडेजा संपत्ति के मामले में राजा साबित हुए. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय दिग्गज विराट कोहली की नेटवर्थ तकरीन 1000 करोड़ के आस-पास है. कोहली धोनी और सचिन से भी आगे नजर आए. लेकिन बड़ा सवाल है कि अजय जडेजा ने आखिर कैसे अचानक उन्हें पछाड़ दिया. जडेजा को गुजरात के जामनगर के शाही घराने का वारिस घोषित किया गया है. वह अब से जामनगर के जाम साहब कहलाएंगे. शाही परिवार के शत्रुशाल्यसिंह जी महाराज ने जडेजा के नाम का ऐलान किया. 

जाम साहब शत्रुशल्यसिंहजी ने एक प्रेस रिलीज कर कहा कि, ‘दशहरा के दिन इस शुभ अवसर पर मेरी सभी तरह की दुविधा खत्म हो गई और मैं अजय जडेजा को जाम साहब चुनता हूं. मुझे आशा है कि वह जामनगर की जनता के लिए एक आशीर्वाद साबित होंगे.’

250 करोड़ से सीधे 1455 करोड़

जडेजा ने महाराज बनते ही संपत्ति के मामले में लंबी छलांग लगाई. विराट कोहली को पछाड़ने के बाद वह काफी चर्चा में आ गए. इससे पहले उनकी संपत्ति 250 करोड़ रुपये थी. लेकिन अब 1455 करोड़ हो चुकी है. रिटायर होने के बाद उनकी कमाई कमेंट्री और कोचिंग से हो रही थी. लेकिन अब वह भारत के सबसे अमीर दिग्गजों में टॉप पर आ चुके हैं.

Share:

administrator

Anurag, a social activist from Ahmedabad, is the visionary behind Bazaaraajtak.com. This website serves as a dedicated platform for news and information, with a special focus on issues pertinent to the Bazaar Aajtak region and beyond.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *